वनडे में फिर से पाकिस्तान को पस्त करेगी Indian team!

 | 
Image Credits: espncricinfo

खेल डेस्क। भारत ने एशिया कप के सुपर चार में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया के पास एक बार फिर से पाकिस्तान को पस्त करने का मौका है। टीम इंडिया के पास अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोडऩे का मौका होगा।

भारतीय टीम को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करते ही टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में दुनिया की नम्बर वन टीम बन जाएगी। अभी भारत और पाकिस्तान के रेटिंग पॉइंट्स बराबर 115 ही हैं।

पहले मैच में मिली जीत से भारतीय टीम पाकिस्तान को रैंकिंग में पछाड़ देगी। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में और तीसरा 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। नम्बर वन का ताज अपने पास रखने के लिए टीम इंडिया को ये सीरीज जीतनी होगी।