New Zealand की विश्व कप टीम का ऐलान, इन दिग्गजों का टूटा सपना

खेल डेस्क। भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान हो चुका है। विश्व कप में कीवी टीम की कप्तानी केन विलियमसन करते हुए नजर आएंगे। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे ट्रेंट बोल्ट को भी विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।
आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए केन विलियमसन पूरी तरह से फिट होकर विश्व कप की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इससे पहले उनके विश्व कप में खेलने पर संदेह बना हुआ था। न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में फिन एलेन को जगह नहीं मिली है। वहीं काइल जेमीसन और एडम मिल्ने का भी विश्व कप खेलने का सपना टूटा है। जेम्स नीशम भी विश्व कप टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम: केन विलियमसन (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरियल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग और ट्रेंट बोल्ट।