ODI World Cup: इंग्लैंड टीम में हुआ चौंकाने वाला बदलाव, इस युवा खिलाड़ी को मिली जगह

 | 
Image Credits: espncricinfo

खेल डेस्क। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले 2023 वनडे विश्व वल्र्ड कप के लिए टीम में एक चौंकाने वाला बदलाव किया है। 15 सदस्यीय टीम में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को शामिल कर सभी को चौंका दिया है। इस टीम में स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी जगह नहीं मिली है। 

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 2023 वनडे विश्व कप टीम में जेसन रॉय के स्थान पर  हैरी ब्रूक को शामिल किया है। टीम में ऑलराउंडर्स को अधिक प्राथमिकता दी है। इसमें सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली और बेन स्टोक्स के रूप में चार ऑलराउंडरों को जगह मिली है। 

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।