Pakistan को विश्व कप शुरू होने से पहले लगा बड़ा झटका
Sep 15, 2023, 12:57 IST
| 
खेल डेस्क। एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर आई है। खबर ये है कि तेज गेंदबाज नसीम शाह भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप के शुरुआत मैचों में बाहर हो गए हैं।
इस बात की पुष्टि खुद टीम के कप्तान बाबर आजम ने किया है। उन्होंने आशंका जताई है कि नसीम शाह विश्व कप के शुरुआत मैचों तक फिट नहीं हो पाएंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान विश्व कप 2023 टीम में तेज गेंदबाज नसीम शाह का भी नाम शामिल है।
उन्होंने एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट लग गई थी। नसीम शाह की गितनी पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाजों में होती है। उनकी गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम के बल्लेबाज भी संघर्ष करते नजर आते हैं। इसी कारण उनके विश्व कप के शुरुआत मैचों से बाहर होने से पाक को बड़ा झटका लगा है।