Pak vs Afg: अफगानिस्तान के नाम दर्ज हुआ वनडे क्रिकेट का ये शर्मनाक रिकॉर्ड

खेल डेस्क। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को 142 रन से रौंदा। इस जीत से पाक टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पाकिस्तान ने श्रीलंका के हंबनटोटा स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद 47.1 ओवर में 201 रन बनाए। जवाब में हारिस रऊफ ( पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी सामने अफगानिस्तान टीम 19.2 ओवर में महज 59 रन पर ढेर हो गई। हारिस रऊफ ने 6.2 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए।
इसके साथ ही अफगानिस्तान के नाम वनडे क्रिकेट का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अफगानिस्तान पुरुष वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज था। न्यूजीलैंड की टीम साल 1986 में पाकिस्तान के खिलाफ केवल 64 रन पर ही ढेर हो गई थी।