Pak vs Afg: रहमानुल्लाह गुरबाज ने इस मामले में बाबर आजम को छोड़ा पीछे

 | 
Image Credits: espncricinfo

खेल डेस्क। पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को एक विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है। अफगास्तिान ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की (151 रन) की शतकीय पारी से पहले खेलते हुए पांच विकेट गंवाकर 300 रन का स्कोर खड़ा किया।

espncricinfo

जवाब में पाकिस्तान ने नौ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। अपनी शतकीय पारी के दम पर गुरबाज ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब गुरबाज ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गति से पहले 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। गुरबाज ने केवल 23 पारियों में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई।

espncricinfo

जबकि बाबर आजम ने पहले 5 वनडे शतकों के लिए 25 पारी खेली। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और  पाकिस्तान के इमाम-उल-हक के नाम दर्ज है। दोनों ने 19-19 पारियों में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी।