विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा बोल देंगे Quinton de Kock

 | 
Image Credits: espncricinfo

इंटरनेट डेस्क। भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाला आईसीसी वनडे विश्व कप दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का आखिरी अन्तरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा। इस टूर्नामेंट के बाद वह वनडे अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

खबरों के अनुसार क्विंटन डिकॉक भारत में आगामी 50 ओवर के विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ‘एक्स’ पर डिकॉड के संन्यास की योजना के बारे में जानकारी दी है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान क्विंटन डिकॉक अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से  140 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

इनमें उन्होंने क्रमश: 5966 और 2277 रन बनाए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने जानकारी दी कि क्विंटन डिकॉक ने भारत में आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के समाप्त होने के बाद वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। दिसंबर 2021 में डिकॉक ने इसी प्राकर से अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था।