Ravichandran Ashwin को मिल सकती है विश्व कप टीम में जगह, सामने आया ये कारण
Updated: Sep 19, 2023, 10:48 IST
| 
खेल डेस्क। भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन के लिए पांच अक्टूबर से भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप में खेलेने लिए द्वार खुल सकते हैं। इस स्टार गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया।
अगर अक्षर पटेल आईसीसी की समय सीमा तक फिट नहीं हो पाते तो रविचन्द्रन अश्विन या वॉशिंगटन सुंदर को विश्वकप टीम में भी जगह मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में सभी का ध्यान रविचन्द्रन अश्विन के प्रदर्शन पर टिका होगा।
अगर वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करन में सफल हो जाते हैं तो उन्हें विश्व कप का टिकट मिल सकता है। गौरतलब है कि अजित आगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने रविचन्द्रन अश्विन को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी है।