Temba Bavuma ने इस मामले में पाकिस्तानीकप्तान बाबर आजम को छोड़ा पीछे
Updated: Sep 8, 2023, 15:37 IST
| 
खेल डेस्क। भले ही दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेेकिन इस मैच में टीम के कप्तान तेंबा बावुमा ने शतकीय पारी खेल अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। तेंबा बावुमा ने मैच में 114 रन की शतकीय पारी खेली।
इस पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका टीम 49 ओवर में 222 रन बनाने में सफल रही। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। तेंबा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ पहला और वनडे क्रिकेट कॅरियर का पांचवां शतक लगाया। तेंबा बावुमा का ये इस साल बतौर कप्तान वनडे प्रारूप में तीसरा शतक है।
इसी के साथ ही उन्होंने इस साल बतौर कप्तान सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और वेस्टइंडीज के शाई होप को पीछे छोड़ दिया। बाबर और शाई होप ने बतौर कप्तान इस साल दो-दो शतक लगाए हैं।