World Cup टीम से बाहर हो सकता है ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज, भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा वनडे सीरीज

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी वनडे विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है।
खबरों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड चोट के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए है। बताया जा रहा है कि उन्हें फ्रेक्चर है। इसी कारण उनका विश्व कप में खेल पाना तय नहीं है।
हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। उन्हें चोट लगी है, हालांकि ऑपरेशन की जरूरत नहीं है, लेकिन विश्व कप टीम में उन्हें शामिल करने के जोखिम पर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को विचार करना होगा। गौरलतब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी।