भारतीय टीम से बाहर हो सकता है ये तेज गेंदबाज, Umram Malik को मिल सकती है जगह
Sep 13, 2023, 15:39 IST
| 
खेल डेस्क। एशियन गेम्स शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। 19 सितंबर से 8 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को भी हिस्सा लेना है।
इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम के रवाना होने से पहले तेज गेंदबाज शिवम मावी के चोटिल होने की रिपोर्ट सामने आई है। खबरों के अनुसार, शिवम मावी पीठ में चोट लगने की वजह से एशियन गेम्स 2023 की टीम से बाहर हो सकते हैं। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है।
खबरों की मानें तो अब शिवम मावी के स्थान पर तूफानी तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। खबरों के अनुसार, शिवम मावी की चोट अधिक गंभीर नहीं होने के बावजूद उनके एशियन गेम्स 2023 के लिए फिट होने की उम्मीद काफी कम है।