World Cup: ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिली दस गेंदबाजों को जगह, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप

खेल डेस्क। भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे विश्व के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 खिलाडिय़ों की टीम का ऐलान भी हो चुका है। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप में अपना अभियान भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को शुरू करेगी।
आप ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे। इस 15 सदस्सीय टीम में 10 गेंदबाजी विकल्प को जगह मिली है। कंगारुओं की विश्व कप टीम में चार तेज, 3 पेस ऑलराउंडर, एक स्पिन ऑलराउंडर और दो स्पिनर को शामिल किया गया है। जबकि टीम में केवल पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होंगे।
तेज गेंदबाजों में कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और सीन एबॉट को जगह मिली है। जबकि मिचेल मार्श, कैमरोन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिली है। एश्टन एगर और एडम जम्पा स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।