World Cup: रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये विश्व रिकॉर्ड, सचिन भी नहीं कर सके हासिल

 | 
Image Credits: espncricinfo

खेल डेस्क। क्रिकेट प्रशसंकों को आईसीसी वनडे विश्व कप का इंतजार है, जो अगले महीने की पांच तरीख से शुरू होने जा रहा है। रोहित शर्मा के नाम भी विश्व कप में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज। इस प्रकार की उपलब्धि सचिन तेंदुलकर भी अपने विश्व कप कॅरियर में हासिल नहीं कर सके हैं।

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम आईसीसी वनडे विश्व के एक संस्करण में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने एक विश्व कप में सर्वाधिक पांच शतक लगाए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि पिछले विश्व कप में हासिल की थी। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पछाड़ा था।

2015 विश्व कप में संगाकारा ने चार शतक लगाए थे। रोहित शर्मा के पास अब विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन को पीछे छोडऩे का मौका होगा। दोनों बल्लेबाज छह-छह शतक लगा चुके हैं।