Asia Cup 2025: पाकिस्तानी खिलाड़ी सईम अयूब के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
- byShiv
- 26 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सईम अयूब एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं, लेकिन टीम को जो उनसे उम्मीद थी वो पूरी नहीं हो पा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी सईम अयूब लगातार तीसरी पारी में खाता खोले बगैर ऑफ स्पिनर महेदी का शिकार बने।
इस मुकाबले में आउट होने के साथ ही सईम अयूब के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 के सुपर चार चरण के करो या मरो मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 135 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को नौ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया।
सईम अयूब एशिया कप 2025 में 6 पारियों में चौथी बार जीरो पर आउट हुए। एशिया कप 2025 में शुरुआती दो मैचों में वह खाता नहीं खोल सके। ओमान, भारत और यूएई के खिलाफ वह जीरो पर पवेलियन लौटे। अगले मैच में भारत के खिलाफ उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा गया, जहां उन्होंने 21 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने दो रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी उनका बल्ला नहीं चला। सईम अयूब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही सीरीज या टूर्नामेंट में चार बार शून्य पर आउट होने वाले फुल मेंबर देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
pc- espncricinfo.com