aus vs sa: ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज होगा आज ये खास रिकॉर्ड! यह कारनामा करने वाले बन जाएंगे पहले ऑस्ट्रेलियाई
- byShiv
- 16 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीत हासिल की थी, साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरा टी20 मुकाबला 53 रनों से अपने नाम किया। अब दोनों में से जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वो टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगी।
लेकिन तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर सबकी निगाहें होंगी। मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रचने के बेहद करीब हैं।
मैक्सवेल यदि इस मुकाबले में एक विकेट लेते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे, साथ ही वो बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे। मैक्सवेल मेन्स टी20 इंटरनेशनल में 2500 रन और 50 विकेट का डबल बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन जाएंगे। साथ ही मेन्स टी20 इंटरनेशनल में ये उपलब्धि हासिल करने वाले ग्लेन मैक्सवेल दुनिया के चौथे प्लेयर होंगे।
PC- espncricinfo.com