Crime News: मंदिर के बहाने भाई बहिन को ले गया जंगल, किया दुष्कर्म,वीडियो बना करने लगा...

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बड़ी घटना सामने आई हैं, इस घटना के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां 16 साल की किशोरी के साथ उसके दूर के रिश्ते में लगने वाले भाई ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी युवक किशोरी को धूमेश्वर मंदिर घूमने के बहाने अपने साथ ले गया और मंदिर ना ले जाते हुए जंगल में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 

क्या हुआ था
जानाकरी के अनुसार जब किशोरी ने लड़के से मिलना बंद कर दिया तो उसके फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देखने लगा। जिससे परेशान होकर उसने इसकी शिकायत अपने माता-पिता और फिर थाने पहुंचकर की। वही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। दअरसल चीनोर थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की किशोरी होस्टल में रहकर पढाई कर रही है और पिछले दो साल से पवन कुशवाह को जानती है और रिश्तेदार होने से उसका उसके घर आना-जाना था। 

शादी की करने लगा था बात
एक दिन पवन ने उससे बोला कि वहां मुझसे प्यार करता है और शादी भी करेगा। जिसे लेकर उसने पवन से कहा कि वहां अभी बहुत छोटी है और वहां रिश्ते में भाई लगता है। इसलिए उसकी उससे शादी नहीं हो सकती जब वहां 2023 में बहन की ससुराल में शादी में शामिल होने के लिए पहुंची तो वहां भी पवन आया हुआ था। जहां रात होने पर पवन ने उसे किसी बहाने से बुलाकर एक घर में ले गया और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए। 2024 में शिवरात्रि के दिन वहां अपने गांव आई हुई थी तब पवन उसके घर बाइक से आया और धूमेश्वर मंदिर घूमने के बहाने ले गया लेकिन मंदिर ना ले जाते हुए एक जंगल में ले जाकर उसके साथ दोबारा जबरदस्ती दुष्कर्म किया।

pc- taylorring.com