Dalai Lama: उत्तराधिकारी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच दलाई लामा ने कहा अभी 30 से 40 साल रहूंगा जिंदा, मिला हैं मुझे आशीर्वाद
- byShiv
- 07 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें (बोधिसत्व करुणा) का आशीर्वाद प्राप्त है और वह आने वाले 30 से 40 वर्षों तक और जीवित रहकर जनकल्याण का कार्य करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, कई भविष्यवाणियों को देखते हुए मुझे यह स्पष्ट संकेत और विश्वास है कि बोधिसत्व करुणा की कृपा मुझ पर बनी हुई है, मैंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है और आपकी प्रार्थनाओं का फल मिला है।
आगे क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं अब भी 30-40 साल और जीवित रह सकूंगा, जब तक 130 साल का नहीं हो जाता। दलाई लामा ने यह भी कहा, हालांकि हमने अपना देश खो दिया है और अब भारत में निर्वासन में रह रहे हैं, लेकिन यहीं रहते हुए मैंने काफी लोगों की सेवा की है, खासकर धर्मशाला में रह रहे लोगों की, मेरा प्रयास रहेगा कि मैं यथासंभव प्राणियों की सेवा करता रहूं।
लामाओं के बीच खुशी की लहर
दरअसल, दलाई लामा के उत्तराधिकारी का मामला फिर से एक बार सुर्खियों में है। तिब्बती बौद्धों की सर्वाेच्च धर्मगुरु दलाई लामा ने चीन और अपने अनुयायियों को साफ़ संदेश दिया है कि दलाई लामा की संस्था जारी रहेगी, धर्मगुरु दलाई के इस बयान के बाद चीन, भारत से लेकर अमेरिका तक हलचल तेज हो गई है, वहीं, तिब्बत के लामाओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रमुख पेन्पा त्सेरिंग ने दलाई लामा के पुनर्जन्म के मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश का सख्त विरोध किया है।
pc- hbr.org