
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से बार-बार रुका। इस मुकाबले में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं। करुण नायर 52 रन बनाकर नाबाद हैं, उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर 19 रन पर खेल रहे हैं। इसके साथ ही कई रिकॉर्ड भी बने है।
लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड
भारत ने जनवरी 2025 के बाद से अब तक लगातार 15 टॉस हारे हैं (सभी फॉर्मेट में मिलाकर) यह किसी भी टीम का इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबा सिलसिला है। इससे पहले रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था।
बने सबसे ज्यादा रन
इस सीरीज में भारत अब तक कुल 3393 रन बना चुका है, यह किसी भी टेस्ट सीरीज में भारत का सबसे ज्यादा स्कोर है, इससे पहले भारत ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ छह टेस्ट की सीरीज में 3270 रन बनाए थे, यह 1995 के बाद किसी भी टीम का टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा स्कोर है।
pc- espncricinfo.com