ind vs eng: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को इस मामले में छोड़ा पीछे
- byShiv
- 01 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैं पांचवे टेस्ट मैच के बारिश से प्रभावित होने से पहले दिन भारत ने छह विकेट गंवाकर 204 रन बनाए। इस पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।
उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 11 रन बनाते हुए ही वह बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। सुनील गावस्कर ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की 9 पारियों में 91.50 की औसत के साथ 732 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए थे। अब तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में शुभमन गिल के 743 रन हो गए हैं। वह इस पारी में केवल 21 रन ही बना सके। वह अभी तक सीरीज में 5 शतक जड़ चुके हैं।
pc- espncricinfo.com