Jokes: एक महिला सांड को हलवा पूरी खिला रही थी, पास खड़े एक शख्स ने देखा तो उसे लगा ये महिला सांड को गाय समझ रही है, उसने कहा- बहन ये सांड है, गाय नहीं, पढ़ें आगे..
- byvarsha
- 02 Jul, 2025

Joke 1:
संता (बंता से)- तू शीशे के सामने बैठकर क्यों पढ़ता है?
बंता- इसके तीन फायदे हैं-
1.खुद पर नजर रहती है
2.साथ में रिविजन भी हो जाता है
3.पढ़ने के लिए कंपनी भी मिल जाती है
Joke 2:
संता सिंह ने होटल में एक स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा.
वेटर- सर आपका बिल!
संता- लो कार्ड रख लो
वेटर- लेकिन सर, यह तो आपकी शादी का कार्ड है!
संता- लेकिन बाहर तो लिखा है ‘ऑल कार्ड्स अक्सेप्टेड’
वेटर बेहोश…

Joke 3:
ससुर अपने दामाद को चप्पल से पीट रहा था.
पड़ोसी- क्यों मार रहे हो अपने दामाद को?
ससुर- मैंने इसको हॉस्पिटल से व्हाट्सएप किया
कि तुम बाप बन गये हो…कमीने ने उसे भी 100 लोगों
को फॉरवर्ड कर दिया
Joke 4:
एक क्यूट बच्चा अपने बगल में पड़ोसन के घर गया..
बच्चा- आंटीजी, एक कटोरी चीनी दे दो…मम्मी ने कहा है
आंटी (हंसते हुए- .हां देती हूं और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?
बच्चा- कहा है कि अगर बगल वाली चुङ़ैल ना दे तो
सामने वाली डायन से ले आना

Joke 5:
एक महिला सांड को हलवा पूरी खिला रही थी
पास खड़े एक शख्स ने देखा तो उसे लगा
ये महिला सांड को गाय समझ रही है।
उसने बोला- बहन ये सांड है, गाय नहीं।
ये सांड हर रोज गाँव में 3-4 लोगों को सींग मार
कर उनकी हड्डियां तोड़ देता है।
महिला- भाईसाहब मुझे पता है कि ये सांड है
लेकिन आपको नहीं पता कि मेरे पति हड्डियों के डॉक्टर है
उनका अस्पताल इसी सांड की वजह से चल रहा है।