Rajasthan: एसोसिएट प्रोफेसर के ठिकानों पर एसीबी की रेड, आय से 115 प्रतिशत अधिक संपत्ति का खुलासा
- byShiv
- 15 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने बुधवार को प्रदेशभर में एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 जगहों पर रेड की। इसमें भ्रष्टाचार के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है, यह कार्रवाई पंचायती राज विभाग के अधिशासी अभियंता और वर्तमान में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रामअवतार मीणा के ठिकानों पर की गई है।
मिली अकूत संपत्ति
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रामअवतार मीणा की संपत्ति का शुरुआती आंकलन चौंकाने वाला है। प्रारंभिक जांच में ही रामअवतार मीणा की आय से 115 प्रतिशत से भी अधिक चल-अचल हुआ है, यह आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि एक दर्जन से अधिक स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है। एसीबी ने जयपुर, करौली, हिंडौन, गंगापुर सिटी और उदयपुर समेत एक दर्जन से अधिक स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की है। कार्रवाई का शिकंजा करौली और सवाई माधोपुर जिले में रामअवतार मीणा के निजी और पैतृक ठिकानों पर भी कसता जा रहा है।
मिली कितनी संपत्ति
राजधानी के पॉश इंदिरा गांधी नगर इलाके में रामअवतार मीणा के नाम पर 6 प्लॉट मिले हैं। करौली जिले में एक विशाल फार्महाउस का पता चला है। हिंडौन और गंगापुर सिटी के सूरोठ इलाके में भी संपत्ति और गंगापुर सिटी में 400 गज का दो मंजिला आलीशान मकान पाया गया है। ठिकानों से भारी मात्रा में नकद लेनदेन और कई बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज़ भी मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। अपने नाम के अलावा रिश्तेदारों के नाम पर भी संपत्ति खरीद रखी थी।
pc- navbharat times