Rajasthan: भजनलाल सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कर सकती हैं ये नवाचार, बनेगी स्टूडेंट की यूनिक आईडी

इंटरनेट डेस्क। शिक्षा के क्षेत्र में भजनलाल सरकार कुछ नया करने की सोच रही है। ऐसे में जो खबरेें हैं वो यह है कि शिक्षा विभाग वन नेशन वन स्टूडेंड आईडी योजना लाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकारी और निजी स्कूलों की एक यूनिक आईडी बनाई जाएगी, जिसमें छात्रों के सारे रिकॉर्ड होंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके लिए छात्रों को एक यूनिक कोर्ड भी जारी किया जाएगा। इसी यूनिक कोर्ड में छात्रों की पूरी कुंडली दिखेगी। जिस तरह से आधार कार्ड में 12 अंकों की यूनिक आईडी कोर्ड होती है उसी तरह से राजस्थान के छात्रों के लिए एक यूनिक आईडी कोर्ड बनाया जाएगा।

बताया जा रहा हैैं कि इस आईडी के जरिए राजस्थान के छात्र का पूरा रिकॉर्ड अटैच होगा। जो एक क्लिक करने पर सारी डिटेल सामने आ जाएंगी। इस कोड के जरिए जो बच्चे ड्रॉप आउट हो रहे हैं उसे ट्रैक भी करना आसान होगा।

pc- tv9