Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत नेे सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, राज्य में कानून व्यवस्था पर उठाएं सवाल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि राज्य में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और पूरे राज्य में डर का माहौल है।

उन्होंने साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन कांड का जिक्र करते हुए कहा कि विधायक समर्थित बजरी माफियाओं ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की, क्योंकि उसने विधायक से किए गए वादे की याद दिलाई थी, उन्होंने कहा कि न तो पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई की और न ही पीड़ित का उचित इलाज हो रहा है।

गहलोत ने उदयपुर के चर्चित कन्हैय्यालाल टेलर हत्याकांड पर भी सवाल उठाए, उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के तीन साल बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार होती तो 6-8 महीने में दोषियों को सजा हो जाती।

pc- business-standard.com