Rajasthan: RPSC ने 415 उम्मीदवारों पर लाइफ टाइम के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने पर क्यों लगा दी रोक?

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में 415 उम्मीदवारों पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया है। इन उम्मीदवारों के खिलाफ यह कार्रवाई धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने और अन्य गड़बड़ियों में शामिल होने के आरोप में की गई है।

जानकारी के अनुसार इनमें से कुल 157 मामले फर्जी डिग्रियों और दस्तावेजों से जुड़े हैं और इनमें भी 126 मामले तो सिर्फ फर्जी बी.एड. डिग्रियों से जुड़े हैं। आयोग द्वारा कुल 524 संदिग्ध और अयोग्य उम्मीदवारों पर भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने से जुड़ी रोक लगाई गई है। इनमें से 415 उम्मीदवारों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है।

जबकि शेष 109 उम्मीदवारों को एक से पांच साल की अवधि के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इन उम्मीदवारों पर फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र और फर्जी डिग्री समेत अन्य फर्जी दस्तावेज लगाने व धोखाधड़ी और अन्य मामलों में शामिल होने का आरोप है।

PC- etv bharat