RBSE: बोर्ड ने जारी किए कक्षा 12 के सभी संकायों के परिणाम, कॉमर्स वर्ग में 98.95 प्रतिशत छात्रों ने की सफलता हासिल
- byShiv
- 20 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के सभी संकायों का आज परिणाम जारी कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ हैं कि आज एक साथ विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों वर्गों के परिणाम घोषित किए गए हैं। इससे पहले केव5ल एक बार में वाणिज्य और सांइस का ही परिणाम आता था। लेकिन अबकी बार तीनों का परिणाम साथ में आया है।
जानकारी के अनुसार कला वर्ग में 96.88 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में 97.73 प्रतिशत और कॉमर्स वर्ग में 98.95 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। बता दें कि इस बार कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। विद्यार्थी रोल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 12वीं कक्षा का रिजल्ट अपने फोन पर देखा जा सकता है। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट Rajresults.Nic.In या Rajeduboard.Rajasthan.Gov.In पर जा सकते हैं।
pc- moneycontrol.com