SA VS ZIM: जिम्बाब्वे को 33 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार मिला ये लक्ष्य, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा
- byShiv
- 01 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। क्रिकेट में कुछ भी होना संभव है। वैसे टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों वो देखने को मिला जो पहले नहीं देखा। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जिम्बाब्वे में रिकॉर्ड्स की बौछार लगाई हुई है। उनका ताजा रिकॉर्ड बहुत बेमिसाल है। दक्षिण अफ्रीका और मेजबान जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने ऐसी रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की है, कि मैच की अंतिम पारी आते-आते एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है।
मेजबान जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में दो बल्लेबाजों के शतकों के बाद 9 विकेट पर 418 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इसके बाद जिम्बाब्वे को उसकी पहली पारी में 251 रन पर ऑल-आउट किया। दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे की पारी समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। उन्होंने इस पारी में ऑल-आउट होने से पहले 369 रनों का बड़ा स्कोर बना डाला।
जिम्बाब्वे के सामने रिकॉर्ड टारगेट रखा
इसी के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जिम्बाब्वे के सामने 537 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। दरअसल, जिम्बाब्वे के 33 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टीम ने उनके सामने इतना बड़ा लक्ष्य रखा है।
pc- espncricinfo.com