Sports
WI VS PAK: रोस्टन चेज अकेले पड़े पाकिस्तान पर भारी, दूसरे मैच में कर दी पाक गेंदबाजों की छुट्टी
- byShiv
- 11 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में दूसरे वनडे में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर पर पहुंच गई है। रविवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के बाद मैच 37-37 ओवर का कर दिया गया।
पाकिस्तान ने 37 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। वेस्टइंडीज को डीएलएस नियम के तहत 35 ओवर में 181 रनों का टारगेट मिला। टीम ने 33.2 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। रोस्टन चेज ने नाबाद 49 रन बनाए।
चेज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
PC- espncricinfo.com