Aadhaar Card: बच्चों के आधार कार्ड नहीं हैं अपडेट तो टेंशन की कोई बात नहीं, अब स्कूलों में ही हो जाएगा ये काम!

इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड न सिर्फ पहचान के लिए बल्कि तमाम जरूरी कामों के लिए भी सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है। इसके बिना आपके कई काम अटक सकते है। ऐसे में इसमें आपकी जानकारी का अपडेटेड होना बेहद जरूरी है और न केवल वयस्कों के लिए, बल्कि बच्चों के लिए भी।

बच्चों का आधार भी होगा अपडेट

5 से 7 साल के बच्चों के बाल आधार  का बायोमैट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य हैं, नहीं तो ये बंद किया जा सकता है। अब यूआईडीएआई  ने इस काम को आसान बनाने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है, जिसके तहत बाल आधार अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ये जरूरी काम उसके स्कूल में ही फटाफट हो जाएगा।

स्कूलों में भेजी जाएंगी बायोमेट्रिक मशीनें
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जल्द ही स्कूलों के माध्यम से बच्चों के आधार कार्ड  का बायोमेट्रिक अपडेट शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके तहत हर जिले में बायोमेट्रिक मशीनें भेजी जाएंगी और यहां से उन्हें एक स्कूल से दूसरे स्थानीय स्कूल में भेजकर चरणबद्ध तरीके से ये काम पूरा किया जाएगा।

pc- jagran

Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From aaj tak