Aadhar Card: आधार कार्ड में लगाना चाहते हैं आप भी अपनी नई फोटों तो करना होगा ये काम, बहुत ही आसान हैं...

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में आधार कार्ड हर किसी के पास हैं, आपके पास भी होगा। ये आज के दौर के सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। आपके आधार कार्ड में कोई जानकारी गलत है या नहीं है तो आप इस जानकारी को अपडेट करवा सकते हैं। अगर आप अपने आधार कार्ड की फोटो को बदलवाना चाहते हैं तो आप इसे बिना किसी दिकक्त के बदलवा सकते हैं। तो जानते हैं आप कैसे आधार में फोटो बदल सकते है।

जाने क्या हैं इसका प्रोसेस

स्टेप 1
अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता करें और अपॉइंटमेंट ले लें
आधार केंद्र पर जाकर आपको करेक्शन फॉर्म लेना होता है
अब आपको इस फॉर्म को भरना होता है
इस फॉर्म में अपना नाम, आधार नंबर जैसी मांगी गई जरूरी जानकारियां भर दें
ध्यान रहे इस फॉर्म में ये भी बताएं कि आपको आधार में क्या चीज अपडेट करवानी है।

स्टेप 2
जैसे आपको आधार में फोटो अपडेट करवानी है तो ये बताएं
अब अधिकारी आपका फॉर्म देखता है और फिर आपके बायोमेट्रिक लिए जाते हैं
बायोमेट्रिक से सत्यापन किया जाता है कि आप ही सही व्यक्ति हैं
इसके बाद आपकी नई फोटो क्लिक की जाती है जिसे अपडेट किया जाता है
आखिर में आपसे तय शुल्क भी लिया जाता है

pc- news24

Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From [amar ujala]