Aadhar Card: बचे हैं आपके पास आधार में ये काम करवाने के लिए सिर्फ 4 दिन, फिर पैसे देकर भी नहीं....
- byEditor
- 11 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपके पास आधार कार्ड हैं तो यह आपके लिए एक जरूरी दसतावेज है। इसके बिना आपके कई काम अटक सकते है। इस आधार में कार्डधारक की डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक जानकारी होती है और इस कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई जारी करता है। अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है।
10 साल पुराना हैं आधार
बता दें की 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना के लिए कई समय से कहा जा रहा है। ऐसे में यूआईडीएआई इसे अभी फ्री में अपडेट कर रहा है और इसके लिए आखिरी तारीख भी नजदीक है। जी हां अब आखिरी तारीख खत्म होने में सिर्फ चार दिन का वक्त बचा है।
जाने क्या हैं आखिरी तारीख
दरअसल, जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पुराने हो चुके हैं उन्हें अपने आधार कार्ड अपडेट करवाने हैं। इसके लिए विभाग की तरफ से पहले ही सूचना दी जा चुकी है और अब इसकी आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 है। इसलिए अगर आप मुफ्त में अपने आधार को अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपके पास अभी मौका है।
pc- jansatta