Abhijit Muhurat: क्या होता हैं अभिजीत मुहूर्त, जिसमें आज होने जा रही राम मंदिर पर धर्म ध्वजा की स्थापना, जान ले आप भी सबकुछ
- byShiv
- 25 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। अयोध्या के भव्य राम मंदिर के शिखर पर आज धर्म ध्वजा की स्थापना होने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी इस समय खुद मौजूद रहेंगे और धर्म ध्वजा फहराएंगे। आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, जो विवाह पंचमी के नाम से जानी जाती है। इस शुभ अवसर पर धर्म ध्वजा की स्थापना का शुभ समय अभिजीत मुहूर्त में है। अभिजीत मुहूर्त काफी चर्चा में है, आइए जानते हैं कि अभिजीत मुहूर्त क्या है?
अभिजीत मुहूर्त क्या है?
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, पंचांग में एक तिथि की गणना सूर्याेदय से लेकर अगले सूर्याेदय तक होती है, इस समय में कुल 30 मुहूर्त आते हैं, जिसमें सूर्याेदय से लेकर सूर्यास्त तक 15 मुहूर्त होते हैं, इस 15 मुहूर्तों में एक अभिजीत मुहूर्त भी होता है। पंचांग के अनुसार देखा जाए तो सूर्याेदय के समय के अनुसार अभिजीत मुहूर्त के समय में भी परिवर्तन होता है, अभिजीत मुहूर्त दिन में मध्याह्न से लगभग 24 मिनट पहले शुरू होता है और यह मध्याह्न के बाद 24 मिनट तक रहता है। लेकिन सूर्याेदय के समय के आधार पर इस समय में परिवर्तन संभव है।
कर सकते हैं मांगलिक कार्य
अभिजीत मुहूर्त दिन का वह शुभ समय होता है, जिसमें आप कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते हैं, यदि उस दिन कोई अन्य शुभ योग या मुहूर्त नहीं मिल रहा हो,. सप्ताह के 6 दिन अभिजीत मुहूर्त प्राप्त होता है, जबकि एक दिन बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं होता है।
अभिजीत मुहूर्त का महत्व
अभिजीत मुहूर्त में किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं, इस मुहूर्त में किसी प्रकार का कोई दोष नहीं होता है।
अभिजीत मुहूर्त को उत्तम शुभ समयों में से एक माना जाता है क्योंकि यह भगवान विष्णु का काल होता है।
अभिजीत मुहूर्त में ही प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था, इस वजह से भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय बन जाता है।
pc- commons.wikimedia.org





