Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में बड़ी बात आई सामने, 3 महीने पहले मार्च में ही बदला गया था विमान के दाएं साइड का....

इंटरनेट डेस्क। अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे की असल वजह की जांच हो रही है। अभी तक पूर्ण रूप से कुछ भी कह पाना मुश्किल हैं, लेकिन कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि विमान के दोनों इंजन में खराबी आ जाने या इलेक्ट्रॉनिक या फिर हाइड्रोलिक खराबी की वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि खबरें तो यह भी हैं की कुछ समय पहले ही विमान के इंजन को बदला गया था।

बदला गया था इंजन
मीडिया रिपोटर्स की माने इसी बीच गुरुवार को एअर इंडिया विमान कंपनी के प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि विमान के दाएं साइड का इंजन 3 महीने पहले ही मार्च में बदला गया था। वहीं, बाएं इंजन का अप्रैल में निरीक्षण किया गया था। क्रैश हुए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की डिटेल मेंटिनेंस जून 2023 में हुआ था। दिसंबर 2025 में इस विमान का फिर से डिटेल मेंटिनेंस किया जाना था।

आगे क्या बताया 
खबरों की माने तो उन्होंने कहा कि उड़ान से पहले विमान और इंजन में कोई समस्या नहीं थी और दोनों पायलट, कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट को पायलट क्लाइव कुंदर के पास काफी ज्यादा अनुभव था। कुछ दिनों पहले कैंपबेल विल्सन ने बीबीसी से कहा था कि विमान के इंजन की स्थिति का उसकी उम्र से कोई संबंध नहीं होता है, विशेष रूप से 787-8 के जेनएक्स-1बी इंजन के मामले में।

pc- tv9