Aishwarya Rai: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी का लिया आशीर्वाद, धर्म, जाति को लेकर दी स्पीच

इंटरनेट डेस्क। आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी स्थित श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में पीएम मोदी शामिल हुए। यहां बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय भी पहुंची थी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी से खास मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। पीएम मोदी संग ऐश्वर्या राय की मुलाकात का ये लम्हा हर किसी के लिए यादगार बन गया है। 

ऐश्वर्या ने लिया पीए मोदी का आशीर्वाद
खबरों की माने तो ऐतिहासिक समारोह में ऐश्वर्या राय ने धर्म और जाति पर खास स्पीच दी। उन्होंने धर्म, जाति को लेकर अपनी राय दुनिया के सामने रखी, लेकिन स्पीच देने से पहले एक्ट्रेस ने स्टेज पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

क्या कहा ऐश्वर्या ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐश्वर्या राय ने मानवता, धर्म, जाति पर जबरदस्त स्पीच भी दी। एक्ट्रेस की स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपनी स्पीच में ऐश्वर्या ने कहा- सिर्फ एक ही जाति है, वो है मानवता की जाति, केवल एक ही धर्म है, वो है प्यार का धर्म, केवल एक ही भाषा है, वो है दिल की भाषा, और केवल एक ही ईश्वर है, जो हर जगह मौजूद है।

pc- aaj tak