America: रूस और यूक्रेन के लिए ट्रंप ने बनाई शांति योजना, यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा ट्रंप का जबरदस्त दबाव
- byShiv
- 21 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने के लिए शांति योजना पेश की है। इसके पहले ट्रंप इजरायल और गाजा के लिए शांति योजना पेश कर चके है। वैसे अब रूस और यूक्रेन के लिए बनाई गई शांति योजना को स्वीकार करना यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए मुश्किल भरा हो सकता है, क्योंकि इसमें यूक्रेन के कुछ हिस्सों को रूस को दिए जाने की बात कही गई है।
क्या हैं योजना में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूक्रेन के जो हिस्से रूस को दिए जाने हैं उसमें क्रीमिया और पूर्वी यूक्रेन के इलाके शामिल हैं। एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, 28 पॉइंट वाली योजना के अनुसार, क्रीमिया, लुहांस्क और डोनेट्स्क को रूस के हिस्से के रूप में मान्यता दी जाएगी। ऐसा करने वालों में अमेरिका भी शामिल होगा।
यूक्रेन को मिला प्रस्ताव
खबरों की माने तो यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि कीव पर राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना को मानने का बहुत ज्यादा दबाव है। जेलेंस्की के कार्यालय ने गुरुवार को बताया था कि अमेरिका ने यूक्रेन को आधिकारिक पीस प्लान सौंप दिया है। इस प्रस्ताव के तहत यूक्रेन को पूर्वी डोनबास में अपने नियंत्रण वाली जमीन छोड़नी होगी। अपने सैन्य बलों को आधा करना होगा और जरूरी हथियार भी छोड़ने होंगे।
pc- jagran






