Andhra Pradesh: तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की आई रिपोर्ट, टीडीपी ने दिखा किया दावा, अब आगे होगा...

इंटरनेट डेस्क। आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर के प्रसाद में मिलावट की खबरें गुरूवार से चर्चा में बनी हुई है। इसका दावा सीएम चंद्र बाबू नायडू कर रहे है। ऐसे में अब बताया जा रहा हैं की इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, प्रसाद बनाने वाले घी में जानवरों की चर्बी की हुई पुष्टि हुई है। इसका दावा टीडीपी ने किया है। 

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की मान ले तो लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी के कथित उपयोग को लेकर उठे विवाद के बीच सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी ने गुरूवार को  दावा किया कि गुजरात स्थित पशुधन प्रयोगशाला की तरफ से मिलावट की पुष्टि की गई है। टीडीपी ने दावा किया है कि तिरुपति के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद के रूप में वितरित किए जाने वाले लड्डू बनाने के लिए गोमांस की चर्बी, मछली के तेल और ताड़ के तेल का इस्तेमाल किया जा रहा था।

टीडीपी ने दिखाई लैब रिपोर्ट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीडीपी प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने संवाददाताओं को प्रयोगशाला रिपोर्ट दिखाई, जिसमें दिए गए घी के नमूने में “गोमांस की चर्बी” की मौजूदगी की पुष्टि की गई थी। कथित प्रयोगशाला रिपोर्ट में नमूनों में सूअर की चर्बी से संबंधित और मछली के तेल की मौजूदगी का भी दावा किया गया है। सैंपल लेने की तारीख नौ जुलाई 2024 थी और प्रयोगशाला रिपोर्ट 16 जुलाई की थी।

pc- bhaskar, indianexpress.com, telegraphindia.com