ASEAN: भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में पीएम का बड़ा बयान, हम शांतिप्रेमी देश हैं, एक दूसरे का सम्मान करते हैं
- byShiv sharma
- 11 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री अभी 21वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए लाओस के दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी का वहा जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मेलन में कहा कि ऐसे समय में जब विश्व के कई हिस्से संघर्ष और तनाव का सामना कर रहे हैं, भारत-आसियान दोस्ती बहुत महत्वपूर्ण है। भारत-आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने 10 साल पहले ‘एक्ट ईस्ट नीति’ की घोषणा की थी और पिछले दशक में इसने भारत और आसियान देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊर्जा, दिशा और गति दी है।
क्या कहा मोदी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत-आसियान शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर में समुद्री मुद्दों को लेकर फिलीपीन और चीन के बीच तनाव है साथ ही म्यांमा में संकट है, जातीय समूह सैन्य शासन से संघर्ष कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि 21वीं सदी, जिसे एशियाई सदी भी कहा जाता है, भारत की और आसियान देशों की सदी है। उन्होंने कहा, भारत-आसियान मैत्री, समन्वय वार्ता और सहयोग ऐसे समय में बहुत महत्वपूर्ण है जब विश्व के कई हिस्से संघर्ष और तनाव का सामना कर रहे हैं।
हम शांतिप्रेमी देश हैंः मोदी
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और आसियान देश पड़ोसी हैं और ‘वैश्विक दक्षिण’ में साझेदार हैं। उन्होंने कहा, हम शांतिप्रेमी देश हैं और एक दूसरे की राष्ट्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करते हैं साथ ही क्षेत्र के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।
pc- bhaskar