ATM Withdraw Fee Hike: एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा, लगेगा तगड़ा वाला चार्ज, 1 मई से जेब पर पड़ेगा भार

इंटरनेट डेस्क। अगर आप नकदी निकालने के लिए एटीएम जाते हैं और हर दो चार दिन में एटीएम का उपयोग करते हैं तो ये खबर आपको झटका देने वाली है। दरअसल, अब एटीएम से बार बार पैसा निकालना महंगा होने वाला है और मशीन से पैसे निकालने के लिए आपकी जेब हल्की होने वाली है।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है और ये बढ़ा हुआ चार्ज 1 मई 2025 से लागू होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मई से बदलने वाले नियमों के तहत होम बैंक नेटवर्क के बाहर अगर किसी एटीएम मशीन से कोई भी ट्रांजैक्शन किया जाता है, या फिर बैलेंस चेक किया जाता है, तो यूजर को ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा।

बता दें कि फिलहाल भी होम बैंक नेटवर्क के बाहर के एटीएम का उपयोग करने वाले चार्ज अप्लाई है और पहली मई से ये और भी बढ़ने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो अब तक अगर ग्राहक अपने होम बैंक के बजाय किसी दूसरे नेटवर्क के बैंक एटीएम से पैसे निकालते थे, तो उन्हें हर ट्रांजैक्शन पर 17 रुपये चार्ज देना होता था, जो 1 मई से बढ़कर 19 रुपये हो जाएगा। इसके अलावा अगर किसी दूसरे बैंक के एटीएम से बैलेंस चेक करते थे, तो इस पर 6 रुपये का शुल्क लगता था, जिसे अब बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया जाएगा। 

pc- madhyamamonline.com

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [aaj tak]