Ayushman Bharat Yojana: अब इन लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, उठा सकते हैं आप भी लाभ
- byEditor
- 14 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत योजना चलाती है। ऐसे में एक योजना हैं, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना। इस योजना के तहत गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। यानी के पात्र लोग 5 लाख तक का मुफ्त इलाज ले सकते है। आयुष्मान कार्ड धारकों को सभी सरकारी और निजी योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है। लेकिन अब सरकार ने कुछ लोगों के लिए फ्री इलाज की राशि डबल कर दी है।
सीनियर सिटीजंस को मिलेगा लाभ
सरकार ने देश के सीनियर सिटीजंस के लिए बड़ा फैसला लेते हुए आयुष्मान भारत योजना में अब उन्हें अलग से 500000 तक का मुफ्त इलाज देने का प्रावधान किया है। आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है। लेकिन अब किसी परिवार में अगर 70 साल से ऊपर का कोई सीनियर सिटीजन है तो उसके लिए अलग से 5 लाख रुपये का टॉप अप दिया जाएगा।
फ्री इलाज का लाभ मिलेगा
यानी 70 साल के बुजुर्ग 10 लाख रुपये तक के फ्री इलाज का लाभ ले सकेेंगे। भारत सरकार ने इसके लिए कोई सैलरी स्लैब या फिर अन्य पात्रता होनी लागू नहीं की है। यह समाज के सभी वर्गों के लिए लागू होगा।
pc- bhaskar