Bangladesh: नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में ली शपथ

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ देने के बाद अब नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली। बता दें की 84 साल के यूनुस को राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक सादा समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही युनूस ने शेख हसीना के देश छोड़ने को दूसरी आजादी बताया।

क्या कहा युनूस ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो युनूस ने कहा कि उनकी अंतरिम सरकार नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। यूनुस अंतरिम सरकार में मुख्य सलाहकार होंगे, जिन्हें दक्षिण एशियाई देश में नए सिरे से चुनाव कराने का काम सौंपा गया है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस भूमिका के लिए यूनुस की सिफारिश की थी। वह गुरुवार को ही पेरिस से ढाका लौटे थे। अर्थशास्त्री से राजनेता बने यूनुस को मंगलवार को ही अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

हमें दूसरी बार मिली आजादीः यूनुस
इससे पहले पेरिस से बांग्लादेश लौटते ही सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान, वरिष्ठ अधिकारियों, छात्र नेताओं व अन्य लोगों ने मुहम्मद यूनुस का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया। उन्होंने हसीना के खिलाफ विरोध आंदोलन को सफल बनाने वाले युवाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमें दूसरी बार आजादी मिली है। हमें इस आजादी की रक्षा करनी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा, देश अब आपके हाथ में है। वहीं युनूस को भारत की और से भी बधाई दी गई है।

pc- jagran, aaj tak, abp news