Bank Account: आपका भी हैं बैंक में अकाउंट तो हो जाएं सावधान, बज रही हैं खतरें की घंटी
- byShiv
- 15 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर किसी का बैंक खाता तो जरूर होता हैं और आपका भी होगा। अगर हैं तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब एक छोटी सी गलती या लापरवाही आपके बैंक अकाउंट को सीधा फ्रीज करवा सकती है। देश के बैंक अब चाहते हैं कि उन्हें संदिग्ध लेनदेन या फर्जी खातों पर बिना देर किए खाते को जब्त करने का अधिकार मिल जाए।
ऐसा क्यों किया जा रहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह कदम बैंकिंग फ्रॉड और साइबर ठगों पर लगाम लगाने के लिए उठाया जा रहा है। ऐसे में आम खाताधारकों को अब और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि एक चूक आपके पैसों को फंसा सकती है। एक छोटी सी गलती या संदिग्ध लेनदेन पर आपका खाता सीधा जब्त किया जा सकता है। देश के बैंक अवैध लेनदेन को रोकने के लिए खातों को बिना देरी जब्त करने का अधिकार चाहते हैं।
मिल सकता हैं अधिकार
खबरों की माने तो अभी तक बैंक केवल अंदरूनी कारणों जैसे केवाईसी में कमी, दस्तावेजों की त्रुटि, या संदेहजनक गतिविधि पर ही कार्रवाई कर सकते हैं। लेकिन किसी खाते को पूरी तरह जब्त करने के लिए उन्हें अदालत या कानून की मंजूरी लेनी होती है। बैंकों का कहना है कि इस प्रक्रिया में समय बर्बाद होता है और इसी का फायदा साइबर ठग और फर्जी खाताधारक उठा लेते हैं। इसलिए, बैंकों ने सीधे अधिकार की मांग की है।
pc- bestfinancier.com
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [m.punjabkesari.in].