Bank Holiday: आज से कई दिनों तक लगातार बैंक रहेंगे बंद, जाने से पहले एक बार जरूर देख ले कैलेंडर
- byEditor
- 14 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपको भी अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम हैं तो आज से बैंकों में छुट्टिया शुरू हो चुकी हैं और वो भी लंबी वाली। जी हां आज यानि 14 सितंबर से अगले कुछ दिन तक बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। फेस्टिव सीजन के चलते बैंकों में छुट्टियों की भरमार है।
सितंबर में कई त्योहार पड़ रहे हैं इस कारण बैंकों में लगातार 9 दिन की छुट्टी रहने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक महीने की शुरुआत से पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है। इसमें पब्लिक बैंक से लेकर प्राइवेट बैंक, ग्रामीण बैंक आदि जैसे सभी बैंकों की सूची को राज्यों के हिसाब से जारी किया जाता है। अब आप भी अपने राज्य के अनुसार बैंक की छुट्टी देख सकते है।
सितंबर 2024 में इतने दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी
14 सितंबर, 2024-दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे
15 सितंबर-2024-रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा
16 सितंबर, 2024-बारावफात के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे
17 सितंबर, 2024-मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे
18 सितंबर, 2024-पंग-लहबसोल की वजह से गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा
20 सितंबर, 2024-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
21 सितंबर, 2024-श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहने वाले हैं
22 सितंबर, 2024-रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
23 सितंबर,2024-महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा
28 सितंबर, 2024-चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों बंद रहेंगे
29 सितंबर, 2024-रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं।
pc- business-standard.com