Bank Holiday: जून में 12 दिनों के लिए बैंकों में नहीं होगा कोई काम, जरूरी हैं तो कैलेंडर देखकर ही जाएं

इंटरनेट डेस्क। जून का महीना शुरू होने वाला हैं और इसमें कुछ ही दिन बाकी रह गए है। ऐसे में आपको भी अगर जून के महीने में बैंक से जु़ड़ा कोई भी काम करना हैं तो फिर आपको इस काम में देर नहीं करनी चाहिए और कुछ काम तो आपको अभी ही पूरे कर लेने चाहिए। इसका कारण यह हैं कि आरबीआई ने जून महीने में आनी वाली छुट्टियों की घोषणा कर दी है और ये छुट्टिया क्षेत्रवार आती हैं, ऐसे मे आप भी जान ले की आपके यहां कितने दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले है। 

12 दिन के लिए आएगी छुट्टियां
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जून के महीने में कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जून में कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। हालांकि आरबीआई ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की ये लिस्ट जारी की है।
 

बैंक हॉलिडे की लिस्ट 
जून 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां
2 जून 2024 रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंग
8 जून 2024  महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे
9 जून 2024 रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे
16 जून 2024 रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे
22 जून 2024 महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे
26 जून 2024 रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे
30 जून 2024 रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
9 जून 2024 महाराणा प्रताप जयंती के दिन हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में बैंक बंद रहेंग
10 जून 2024 श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस के कारण पंजाब में  बैंक बंद रहेंगे
14 जून 2024 पाहिली राजा के चलते ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे
15 जून 2024 वाईएमए दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे
17 जून 2024 ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर देश भर में ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे

pc- hindi.business-standard.com