Banks closed: इस तारीख से चार दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, निपटाले जरूरी काम, नहीं तो होना पड़ सकता हैं परेशान
- byShiv
- 18 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपको भी आने वाले दिनों में अगर बैंक से जुड़ा कोई काम हैं तो आपको बिना देर किए एक से दो दिनों में पूरा कर लेना चाहिए। इसका कारण यह हैं की बैंकों में अब चार दिनों तक काम नहीं होने वाला है। ऐसी स्थिति में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। इससे बढ़िया आप अपना काम समय पर पूरा कर लें। तो जानते हैं कब रहेंगे बैंक बंद।
कब रहेंगे बैंक बंद
बैंक कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 24 और 25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इसके अलावा, 22 मार्च (चौथा शनिवार) और 23 मार्च (रविवार) को अवकाश होने के कारण लगातार चार दिनों तक बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
क्या हैं मांग
यूएफबीयू के संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में नई भर्तियां, अस्थायी कर्मचारियों का नियमितीकरण, बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह, परफॉर्मेंस रिव्यू और पीएलआई (प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव) को खत्म करना, तथा ग्रेच्युटी की सीमा को 25 लाख रुपये तक बढ़ाने जैसी मांगें शामिल हैं।
pc- jagran