Bihar Elections 2025: बिहार चुनावों में तेजस्वी होंगे महागठबंधन का चेहरा, उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव

इंटरनेट डेस्क। बिहार में आठ महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और तैयारियां इसको लेकर अभी से शुरू हो चुकी है। ऐसे में चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे यह भी लगभग तय हो चुका है।  पटना में गुरुवार शाम हुई महागठबंधन विधायक दल की बैठक में आरजेडी, कांग्रेस और तीनों वाम दलों (सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई-माले) ने एक सुर में यह स्वीकार किया है।

खबरों की माने तो गठबंधन में यह तय हुआ हैं कि तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर कोई विवाद नहीं है। उनके नेतृत्व में ही पांचों दल चुनावी मैदान में उतरेंगे। पूर्व मंत्री आलोक मेहता के आवास पर हुई इस बैठक में महागठबंधन में शामिल पांचों पार्टियों के विधायक और एमएलसी मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें विधानमंडल के दोनों सदनों में उन मुद्दों को उठाना है, जिनसे जनता का सीधा वास्ता है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार उचित नोटिस नहीं लेती है तो उन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच भी जाएंगे। इसमें महागठबंधन की पहल और आवाज एक होनी चाहिए।

pc- orissapost.com