BJP: आठ राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए भाजपा ने उतारे उम्मीदवार, जान ले आप भी लिस्ट
- byShiv
- 21 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। तीन सितंबर को होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए ये घोषणा की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से बीजेपी का कैंडिडेट बनाया गया है। ऐसे में अन्य राज्यों से कौन उम्मीदवार होगा ये देख लेते है।
कौन कहा से होगा उम्मीदवार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न राज्यों में होने जा रहे राज्यसभा उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। पार्टी ने हरियाण से किरण चौधरी, बिहार से मनन कुमार मिश्र, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी और असम से मिशन रंजन दास एवं रामेश्वर तेली को उम्मीदवार बनाया है।
मंगलवार को ही हुआ था इस्तीफा
पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, करीब दो माह पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं किरण चौधरी को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया है। चौधरी ने मंगलवार सुबह हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पैदा हुई है।
pc- thestatesman.com