BJP: दिल्ली में जुलाई के आखिरी में भाजपा करेगी बड़ा मंथन, सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम होंगे शामिल, मोदी सहित ये नेता रहेंगे....
- byShiv sharma
- 18 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। 400 पार का नारा देने वाली भाजपा इस बार 240 का ही आंकड़ा ही छू सकी है। ऐसे में लोकसभा चुनावों में अपने आंकड़े से पीछे रह जाने वाली भाजपा अब बड़ी बैठक करने जा रही है। खबरों की माने तो बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक जुलाई के अंत में दिल्ली में होगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार इस बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के फीडबैक पर चर्चा होगी। सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकारों और भाजपा के राज्य संगठनों के साथ केंद्र का समन्वय भी एजेंडे का हिस्सा होगा।
pc- theweek.in