BJP: सुशील मोदी को हुआ कैंसर, नहीं कर सकेंगे चुनावों के लिए प्रचार, देश, बिहार और पार्टी को कहा थेंक्यू

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा को एक बड़ा झटका लगा हैं और वो भी एक बड़े नेता के रूप में। जी हां इस बार किसी नेता ने पार्टी नहीं बदली है बल्कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को कैंसर हो गया है। गंभीर बीमारी से जूझ रहे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का इस समय इलाज भी चल रहा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुशील मोदी ने आज खुलासा किया की वो इस समय कैंसर से जूझ रहे हैं और इलाज की वजह से लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे। काफी समय से सुशील मोदी को सार्वजनिक रूप से भी नहीं देखा गया है लेकिन मीडिया के लिए राजनीतिक घटनाक्रमों पर वो नियमित रूप से बयान जारी करते रहते हैं। 

खबरों की माने तो मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कैंसर के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा- पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा। उन्होंने लिखा पीएम को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित। 

pc- aaj tak