BJP: राजस्थान का यह सांसद बनेगा भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष! नाम पर पीएम मोदी को लगानी हैं अंतिम मुहर, नड्डा भी दे चुके हरी झंडी
- byShiv
- 27 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चा चल पड़ी हैं और यह चर्चा इसलिए भी हैं की अभी पार्टी के जो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जेपी नड्डा जी वो अभी केंद्रीय मंत्री भी है और उनका कार्यकाल भी पूरा हो चुका है। ऐसे में पार्टी नए अध्यक्ष की तलाश में है। वैसे उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर से पार्टी नए अध्यक्ष की तलाश में हैं और वो भी एक दलित नेता के रूप में। ऐसे में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ साथ नड्डा भी राजस्थान के इन नेताजी को पसंद करते हैं तो इनका नाम तय हो सकता है।

कौन हैं जो बन सकता हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष
एक रिपोर्ट की माने तो संभावित उम्मीदवारों में जो नाम सबसे आगे चल रहा है, उनमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का है। वैसे बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य के नाम की भी चर्चा में हैं। लेकिन अर्जुन राम मेघवाल की एजुकेशन और मोदी सरकार में मिली उनकी अहम जिम्मेदारियों के चलते ऐसा लगता है कि इस रेस में वो सबसे आगे हो सकते हैं।

दूसरी बार बने हैं केंद्रीय मंत्री
अर्जुन राम मेघवाल एक भारतीय राजनेता हैं। वर्तमान में भारत के कानून एवं न्याय मंत्री तथा केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री हैं। वे पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री एवम् पूर्व केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा विकास मंत्री रह चुके हैं। वे बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। वे भारतीय जनता पार्टी के नेता है। मेघवाल 17वीं लोकसभा के बीकानेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।
pc- business-standard.com, abp news, tv9hindi.com