Budget 2025: किसानों के लिए बड़ा ऐलान, किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन की राशि 3 से बढ़ाकर की गई 5 लाख

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश किसानों के लिए कई योजनाएं चलाता है। ऐसे में एक योजना हैं किसान क्रेडिट कार्ड । जिसमें किसानों को 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता था। ताकी वो अपनी किसानी से संबंधित किसी भी तरह के काम को पूरा कर सके और उन्हें कोई परेशानी ना हो। ऐसे में अब इस राशि को बढ़ा दिया गया है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोन की सीमा बढ़ा दी गई है। अब 5 लाख तक का लोन किसानों को मिल सकता है। बता दें कि पहल ये लोन 3 लाख रूपये था। 

इसके अलावा वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए तोहफों का पिटारा खोल दिया है। उन्होंने किसानों को लेकर और भी कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने अधिक उपज वाले बीजों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मिशन शुरू करने का ऐलान किया है। कपास के उत्पादन को बढ़ावा देने का भी ऐलान किया गया है।

pc- tv9