Budget 2025: वित्त मंत्री सीतारमण आज करेंगी मोदी3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश, बनाएंगी ये रिकॉर्ड, हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के तीसरे ट्रम का पूण बजट होगा। बता दें की पिछले साल लोकसभा चुनाव हुए थे। वहीं खबरों की माने तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। इसके बाद वह राष्ट्रपति भवन जाएंगी। वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी सौंपेंगी इसके बाद संसद में सुबह 11 बजे वित्तमंत्री का भाषण शुरू होगा। पिछले चार बजट और एक अंतरिम बजट की तरह, ये बजट भी पेपर लेस होगा।

हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बजट घोषणा में वित्त मंत्री पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने का ऐलान कर सकती हैं। एक्साइज ड्यूटी में कटौती से पेट्रोल और डीजल की कीमतें घट सकती है। अभी पेट्रोल पर 19.90 रुपए और डीजल पर 15.80 रुपए ड्यूटी लगती है। वहीं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स की इम्पोर्ट ड्यूटी घट सकती है। गोल्ड-सिल्वर पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है। इसके साथ ही इनकम टैक्स की बात करें तो 10 लाख रुपए तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री हो सकती है।

इन योजनाओं पर होगा ध्यान
खबरों की माने तो सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सालाना राशि 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 12 हजार रुपए कर सकती है। इस योजना में अभी 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों को 3 किश्तों में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं।
आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है। अभी आर्थिक रूप से कमजोर और 70 साल से ज्यादा के बुजर्गों को इस योजना का फायदा मिलता है। इस योजना में 36 करोड़ से ज्यादा कार्ड बनाए जा चुके हैं।

pc- dainiksaveratimes.com